Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिकरू कांड के 23 आरोपियों की कोर्ट ने सुनाई सजा





बिकरू कांड के 23 आरोपियों की कोर्ट ने सुनाई सजा


दस साल कैद और 50 हजार का लगा जुर्माना

लखनऊ। कानपुर देहात के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके सहयोगियों द्वारा 2 जुलाई 2020 को सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को 23 लोगों को 10 साल की कैद की सजा सुनाई। यह हमला विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हुआ था। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सजा सुनाई गई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम दुर्गेश पांडे ने इन पर 50000 का जुर्माना भी लगाया है। जबकि सात अन्य को सबूत के अभाव में दोष मुक्त कर दिया गया। इस मामले में 30 लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। सजा सुनाए जाने के बाद उनके परिजनों ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। इस हत्याकांड के बाद विकास दुबे सहित छह अन्य को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद हुए घटनाक्रम में तत्कालीन कानपुर देहात एसएसपी अनंत देव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी और 3 साल बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई। जबकि दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था।

Post a Comment

0 Comments