G-20 सम्मेलन के दौरान एनसीआर ने किए महत्वपूर्ण बदलाव
ट्रेनों के स्टेशन और पार्सल बुकिंग में फेरबदल
प्रयागराज। 8 सितंबर से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में चलने वाले G-20 सम्मेलन को देखते हुए भारतीय रेल ने रेलगाड़िया के आगमन और प्रस्थान स्टेशनों में बदलाव किया है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के अधीन दिल्ली हावड़ा रोड पर चलने वाली 50 महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है। सम्मेलन के दौरान ट्रेनों को दिल्ली के अलावा दूसरे स्टेशनों पर रोकने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही 8 से 10 सितंबर तक रेलवे ने सभी प्रकार के पार्सल की बुकिंग का प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन से नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, सराय रोहिल्ला जैसे स्टेशनों को पार्सल की बुकिंग प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही इन स्टेशनों से कोई पार्सल भेजा भी नहीं जा सकेगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के दफ्तर से जारी सूचना में यात्रियों से बदलाव के अनुरूप कार्य करने का आग्रह किया गया है।
0 Comments