Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चित्रकूट जेल के पूर्व अधीक्षक को मिली जमानत





चित्रकूट जेल के पूर्व अधीक्षक को मिली जमानत



लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इस वर्ष 6 मार्च से जेल में बांद्रा चित्रकूट जेल के पूर्व अधीक्षक अशोक कुमार सागर को जमानत दे दी है। उन पर मऊ विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निकहत बानो की गैरकानूनी रूप से मिलाई की व्यवस्था करने का आरोप है। इस मामले में निखत बानो को 11 फरवरी को चित्रकूट जेल में जेलर के कमरे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया था कि वह दूसरे तीसरे दिन जेल में अब्बास अंसारी से घंटो मिलने के लिए जाती थी। जिसकी व्यवस्था जेल अधिकारियों द्वारा की जाती थी और उसका उल्लेख रिकॉर्ड में नहीं होता था। बाद में अब्बास अंसारी को भी कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया था। निखत बानो को सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को जमानत दे दी है।

Post a Comment

0 Comments