Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रक्षाबंधन पर भाइयों ने अपराध से दूर रहने ली शपथ

 






रक्षाबंधन पर भाइयों ने अपराध से दूर रहने ली शपथ



सेंट्रल जेल में बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी रखी


प्रयागराज। जुर्म और गुनाह के चक्कर में फंसकर जेल में सजा काट रहे भाइयों से उनकी बहनें रक्षाबंधन के त्यौहार
पर मिलने सेंट्रल जेल नैनी पहुंची। भाई बहन के परस्पर प्रेम का त्यौहार गुरुवार को केन्द्रीय कारागार में मनाया गया । इस दौरान जेल में बंद महिला बंदियों से उनके भाई भी कलाई पर रेशम की डोरी बंधवाने जेल पहुंचे।
सुबह से कारागार में बंद अपनो से मिलने और उन्हें राखी बाँधने और मिलने के लिए बहनों और भाइयों का ताँता लगा रहा । इस अवसर पर कारागार प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी। निःशुल्क मिलाई की पर्ची, बाहर प्रतीक्षारत बहनों एवं बच्चों के लिए शुद्ध आरओ जल की व्यवस्था से लेकर अन्दर बहनों के लिए निःशुल्क राखी, रोली और मिष्ठान्न  की पूर्ण व्यवस्था रही ।अपने अजीज लोगों से मिलने को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, जेल कर्मियों ने इसका पूरा ध्यान रखा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल की देखरेख में जेल परिसर में विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की थी। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनका मुंह मीठा कराया और हाथ में राखी बांधते समय उन्हें अपराध से दूर रहने की कसम दी भाइयों ने भी बहनों को अपराध से दूर रहने की शपथ ली।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन अपने भाईयों से मिलने कुल 937 महिलाएं आईं। जिनमें बच्चे भी शामिल रहे । साथ ही कारागार में निरूद्ध बहनों ने भी आगन्तुक भाईयों के साथ कारागार में ही निरुध्द भाइयों को भी राखी बांधी ।

Post a Comment

0 Comments