Header Ads Widget

Responsive Advertisement

साल भर लीजिए संगम की रेती पर ' लेजर एंड साउंड ' के मजे





साल भर लीजिए संगम की रेती पर ' लेजर एंड साउंड ' के मजे


प्रयागराज मेला प्राधिकरण और पर्यटन विभाग की पहल

प्रयागराज। पर्यटन मेला प्राधिकरण और पर्यटन विभाग ने संगम की रेती पर ओपन एयर लेजर एंड साउंड शो की व्यवस्था करने जा रहा है। संगम आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सूर्यास्त के बाद सालभर आयोजित की जाती रहेगी। अभी तक कुंभ और महाकुंभ के अवसर पर ही 'लेजर एंड साउंड' शो का आयोजन किया जाता रहा है।जिसमे प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया और दिखाया जाता रहा है। गौरतलब है की सैकड़ों सालों से हिंदू पवित्र संगम में तीर्थयात्रा पर आते रहे है। सरकार की योजना है कि पर्यटन के माध्यम पर्यटकों को आकर्षित कर रोजगार का सृजन किया जाए। इस योजना के तहत सभी मौसम में कार्य करने वाले उपकरण,उच्च क्वालिटी के एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा।जो बारिश के मौसम में भी सुरक्षित रहेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोजन स्थल से इन्हे तब तक न हटाया जाए जब तक कि बाढ़ का पानी वहां न पहुंच जाए।

Post a Comment

0 Comments