Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महिला कांस्टेबल का हमलावर मुठभेड़ में ढेर,दो अन्य गिरफ्तार








महिला कांस्टेबल का हमलावर मुठभेड़ में ढेर,दो अन्य गिरफ्तार


एसटीएफ और यूपी पुलिस की साझा कार्यवाई 


लखनऊ। सुल्तानपुर से अयोध्या सावन मेले में ड्यूटी करने जा रही महिला कांस्टेबल पर 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में जानलेवा हमले के एक आरोपी अनीश को शुक्रवार को एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। घटना में एक अन्य हमलावर व एसओ और दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। पिछले दिनों ही पुलिस ने हमलावरों की सीसी फुटेज जारी करते हुए उन पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। जानकारी के अनुसार अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के क्षतिरवा सरैया सीमा के पास पूराकलंदर पुलिस व एसटीएफ की टीम के साथ महिला आरक्षी के हमलावरों की मुठभेड़ हुई। घटना में हमले के आरोपी अनीश 30 पुत्र रियाज खान व आजाद खान 40 पुत्र मुख्तार निवासी दसलवां थाना हैदरगंज घायल हो गए।वही थाना अध्यक्ष पूराकलंदर रतन कुमार शर्मा वह दो अन्य सिपाही भी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान आरोपी अनीश की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने इनायत नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुल्तानपुर जनपद के पूरे भर थाना स्थित पिपरी साईनाथ के छोटका दुबे का पुरा निवासी विशंभर दयाल दुबे को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि सुल्तानपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के 181 महिला हेल्पलाइन में तैनात थी। उसकी ड्यूटी अयोध्या के सावन के मेले में लगाई गई थी। जीआरपी सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने 29 अगस्त की रात 9:15 पर सरयू एक्सप्रेस पकड़ी थी। लेकिन वह अयोध्या स्टेशन पर नहीं उतरी। अयोध्या से करीब 40 किलोमीटर दूर मनकापुर स्टेशन से वापस अयोध्या स्टेशन पर ट्रेन के 30 अगस्त की सुबह 3:45 पर पहुंचने पर यात्रियों ने उसे खून में डूबा देखकर जीआरपी को सूचित किया था।

Post a Comment

0 Comments