Header Ads Widget

Responsive Advertisement

व्यापारी के पुत्र को मारकर फेंका,दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार




शुभ केरसरवानी




घायल आरोपी

घायल आरोपी


व्यापारी के पुत्र को मारकर फेंका,दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


चित्रकूट के बरगढ़ के जंगल से शव हुआ बरामद


प्रयागराज।  जिले के शंकरगढ़ कस्बे से व्यापारी और ट्रांसपोर्टर के बेटे को अगवा कर बदमाशों ने पड़ोसी जनपद चित्रकूट के अरवारी के जंगलों में पत्थरों से कूच कर मार डाला। इसके बाद शव को जंगल में फेंक कर अपरहणकर्ता मौके से भाग निकले। चरवाहों की सूचना पर रविवार को सुबह बरगढ़ पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव की शिनाख्त की। शिनाख्त करते शुभ के परिजन में कोहराम मच गया। मामले की सूचना  मिलने पर प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि कुछ समय बाद ही जांच के दौरान पुलिस और एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़ लिया है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। 
जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ कस्बे के सदर बाजार निवासी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की पेशे से व्यापारी और ट्रांसपोर्टर हैं। शनिवार की शाम उनका 13 वर्षीय पुत्र शुभ केसरवानी दुकान के बाहर खेल रहा था। इसी बीच वह लापता हो गया काफी देर बाद वह जब लौटकर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बताया जाता है कि रात करीब 8:00 बजे पुष्पराज के फोन पर किसी ने अपरहण की बात कर फिरौती मांगी और कहा कि उनका बेटा उनके पास कब्जे में है। पुष्पराज को 15 लाख रुपए लेकर डभौरा के जंगल में आने के लिए कहा और धमकाया कि पुलिस की को सूचना देने पर वह उनके बेटे को जान से मार देंगे। बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को अपहरण की सूचना किसी माध्यम से हो गई। जिसे लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। रविवार की सुबह अरवारी के जंगलों में चरवाहों ने खून से नहाए किशोर का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चित्रकूट जनपद के बरगढ़ थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया और उन्होंने इसकी सूचना शंकरगढ़ पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंचे शुभ केसरवानी के परिजनों ने शव की पहचान की। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली तो प्रयागराज  के आला पुलिस अधिकारी और एसओजी की टीम भी वहां पहुंची। बताया जाता है की कुछ ही देर बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो हमलावरों को दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपियों को पर में गोली लगी है।
इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।आरोपियों के नाम क्रमशः सुखदेव और संजय बताए जाते हैं। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमेश शर्मा के अनुसार अपरहणकर्ताओं ने पुष्प को जंगल में खरगोश दिखाने का लालच देकर ले गए थे। 

Post a Comment

0 Comments