Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निवेश के माहौल को अवसर के रूप में ले विश्वविद्यालय : आनंदी बेन पटेल



उपाधि प्रदान करती आनंदीबेन पटेल



मंच पर आसीन गणमान्य अतिथि



सेंट्रल जेल की महिला बंदियों से मुलाकात के दौरान राज्यपाल






निवेश के माहौल को अवसर के रूप में ले विश्वविद्यालय  : आनंदी बेन पटेल


राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न


नैनी। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया गया।छठे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की  कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की। सुबह करीब 11:00 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल एवं कुलाधिपति का स्वागत विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि निवेश के माहौल को देखते हुए विश्वविद्यालय से अवसर मन और ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करें जो रोजगार पर रखो जिससे नए क्षेत्रों में युवाओं को अवसर मिले उत्तर प्रदेश को डिफेंस कॉरिडोर के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। विश्वविद्यालय स्तर पर ऐसे पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं जिससे आने वाले समय में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय पात्रता समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप जोशी ने कहा कि सपनों को पूरा करने में रास्ते में अनेक बढ़ाएं आती हैं। लेकिन लगन और विवेक से आगे का लक्ष्य मिल ही जाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के परास्नातक छात्र जयशंकर यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। वही श्री रामदास गुलाटी मेमोरियल स्वर्ण पदक यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के व्यावसायिक प्रबंधन पाठ्यक्रम के छात्र सागर श्रीवास्तव को मिला। जबकि श्रीमती राम लगाई गुलाटी मेमोरियल स्वर्ण पदक यूनाइटेड इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम के छात्र रामशरण गुप्ता समानित किया गया। वही विशाल दत्त रजत पदक यूनाइटेड इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के व्यावसायिक प्रबंधन पाठ्यक्रम की कुमारी साक्षी पांडे व सम्राट को प्रदान किया गया। दीक्षांत समारोह में कुल 142482 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई। समारोह में स्नातक के 92611 और परास्नातक के 26166 छात्र छात्राओं को, वही प्रोफेशनल कोर्स के 23705 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान कुल 161 मेडल भी वितरित किए जाएंगे जिम 59 छात्र व 102 छात्राओं को मेडल प्रदान किया गया। इस दौरान छह भवनों का लोकार्पण भी हुआ। जिसमे एकेडमिक भवन ब्लॉक ए , छात्रावास,अतिथि गृह, लर्निंग रिसोर्स सेंटर और टाइप 2 और टाइप 3  के आवास शामिल हैं। इसके साथ ही परिसर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए दो ईकार्ट वाहनों की शुरुआत की गई। दीक्षांत समारोह के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर करीब 3:30 बजे नैनी सेंट्रल जेल महिला बंदियों और उनके बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया। जेल परिसर पर पहुंचने पर उनका स्वागत वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने किया। इस दौरान आनंदीबेन पटेल ने महिला बैरक अहाते में तुलसी का पौधारोपण किया। इसके बाद महिला बंदियों से मुलाकात कर मिल कर उन्हे मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। आनंदीबेन पटेल ने महिला बंदियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट बोर्ड, आरओ, वाटर कूलर और इंसीनिरीटर को उपहार स्वरूप प्रदान किया। इसके साथ ही महिला बंधिया को फल,मिठाई तथा बच्चो को किताबें,ड्राइंग बुक, चाकलेट आदि प्रदान किया। इस दौरान करीब आधे घंटे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नैनी जेल परिसर में रही। इस दौरान सीडीओ प्रयागराज, एडीएम प्रशासन सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व जेल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments