Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दोषियों को सजा,मजलूमों को हक दिला कर ही चैन : चिराग पासवान








दोषियों को सजा,मजलूमों को हक दिला कर ही चैन : चिराग पासवान


तिहरे हत्याकांड में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे 


रवि पंडा की रिपोर्ट

कौशांबी। कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के पीड़ित परिवार से मिलने रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व बिहार के जुमई सांसद चिराग पासवान समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने इस जगह ने हत्याकांड पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह कार्यकर्ताओं के साथ मोहीनुद्दीनपुर गौस गांव पहुंचे। जहां होरीलाल की पत्नी राम सवारी, बेटे सुभाष चंद्र व बेटी गुड्डी से मुलाकात की। गले मिलकर उन्होंने राम सवारी व अन्य परिजनों का दुख बांटा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से चिराग पासवान ने बातचीत कर घटना की जानकारी भी ली। इसके बाद कौशांबी के डीएम सुजीत कुमार से फोन पर बातचीत की और घटना में प्रशासन की कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान डीएम ने बताया की मुआवजा के लिए सीएम कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और स्थानीय प्रशासन की ओर से भी आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा गांव में नए सिरे से जमीन की पैमाइश कर विवाद को हल करने की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments