Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश में छेड़खानी के आरोपी हुए घायल



पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश में छेड़खानी के आरोपी हुए घायल


छेड़खानी की शिकार छात्रा की हुई थी दर्दनाक मौत

लखनऊ। छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए दो आरोपियों ने रविवार को पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इसे विफल कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में उनके पैर में गोली लगी है। घटना अंबेडकर नगर जनपद के हसवर क्षेत्र की है। अन्य तीसरे आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की तो उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने पुलिस कर्मियों की राइफल छीन कर पर करने की भी कोशिश की थी। यह घटना आरोपियों का मेडिकल करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान घटी। गौरतलब है कि अंबेडकर नगर के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को कक्षा 11 में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा का शाहनवाज और अरबाज ने दुपट्टा खींचकर गिरा दिया था। जब वह साइकिल से घर वापस जा रही थी। इस दौरान वह तेज गति से जा रही बाइक की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। इस मामले में एक अन्य शख्स फैसल को भी गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में छात्रा के पिता की तहरीर पर हसवार थाना के प्रभारी रितेश पांडे को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments