
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

नैनी थाने पर जुटे बीजेपी नेता और कार्यकर्ता
धर्मांतरण का विरोध करने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता पर हमला
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को लिया हिरासत में, एफआईआर दर्ज
नैनी। कोतवाली क्षेत्र के मुंडी चक मोहल्ले में रविवार की सुबह एक मकान में सभा की आड़ में चल रहे धर्मांतरण की सूचना पर एक वरिष्ठ भाजपा नेता वहां पहुंचे और जब उन्होंने धर्मांतरण का विरोध किया तो सभा में मौजूद लोगों ने उनकी लात घूसो से पिटाई कर दी और गमछे से गला दबाने लगे। इतने में शोर गुल सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया और उनको थाने लेकर आ गई वरिष्ठ भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता विभव नाथ भारती स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लेने सुबह मुंडी चक इलाके में पहुंचे थे। इतने में उन्हें सूचना मिली की मुंडी चक में एक मकान में सभा की आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ भाजपा नेता सभा में पहुंचे और देखा कि हिंदू धर्म और देवी,देवताओं के खिलाफ बाते की जा रही हैं।यह देखकर उन्होंने धर्मांतरण का विरोध किया। तो सभा में मौजूद दर्जनों लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने गमछा से उनका गला दबाना शुरू कर दिया। शोर गुल सुनकर वहां काफी भीड़ लग गई। लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया। किसी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में नैनी कोतवाल यशपाल सिंह मैं फोर्स के साथ वहां पहुंचे और मौके से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। भाजपा नेता पर हमले की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता नैनी कोतवाली पहुंच गए। जहां भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। नैनी कोतवाल यशपाल सिंह के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जबकि कई अन्य पीछे के दरवाजे से भाग निकले। पांच लोगों का चालान कर दिया गया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश में कई टीमें गठित कर दी है।












0 Comments