Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सफाईकर्मियों की मदद से आवारा कुत्तों पर काबू

 




सफाईकर्मियों की मदद से आवारा कुत्तों पर काबू



प्रयागराज नगर निगम चला रहा है बंध्याकरण अभियान

प्रयागराज। नगर निगम आवारा कुत्तों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सफाई कर्मियों की मदद ले रहा है । संगम नगरी के हर मोहल्लों हर मोहल्ले में हमारा कुत्तों की फौज आए दिन लोगों की परेशानियों का सबक बनती है। लिहाजा नगर निगम इन आवारा कुत्तों का बंध्याकरण अभियान चला रहा है। नगर निगम के 100 वार्डों में नियुक्त इन सफाई कर्मियों से मोहल्ले में मौजूद कुत्तों का आंकड़ा नगर निगम को प्राप्त हो रहा है। इसके पहले नगर निगम के पास कोई आंकड़ा नहीं था। जिसके चलते अभियान सुचारू रूप से नहीं चलाया जा सका था। इस काम के लिए हजारों कर्मियों को टास्क दिया गया है। नगर निगम के डॉक्टर विजय अमृतराज के अनुसार आवारा कुत्तों के बंध्याकरण अभियान में सफाई कर्मियों की सहायता ली जा रही है। यह अभियान जुलाई से शुरू है। बंध्याकरण अभियान के लिए नामित संस्था का ऑफिस करेला बाग इलाके में है।

Post a Comment

0 Comments