Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अयोध्या बनेगी सूबे की पहली मॉडल सोलर सिटी





अयोध्या बनेगी सूबे की पहली मॉडल सोलर सिटी


बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ाए कदम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग तीन करोड़ 50 लाख विद्युत उपभोक्ताओं और 31 हजार मेगावाट की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत अयोध्या को पहले मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ-साथ सोलर प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही सूबे के 10 जनपद के 250 ग्रामीण इलाकों को सोलर ऊर्जा से बिजली सप्लाई के प्रयास शुरू किए गए हैं। सौभाग्य योजना के तहत बड़ी संख्या में सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं। इसी तरह सोलर पार्क योजना के तहत 365 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई है। वितरण को बेहतर बनाने के लिए 16 लाख नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं और लाइन लॉस को 22 से 17 फीसदी पर लाया गया है।

Post a Comment

0 Comments