अयोध्या बनेगी सूबे की पहली मॉडल सोलर सिटी
बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ाए कदम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग तीन करोड़ 50 लाख विद्युत उपभोक्ताओं और 31 हजार मेगावाट की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत अयोध्या को पहले मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ-साथ सोलर प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही सूबे के 10 जनपद के 250 ग्रामीण इलाकों को सोलर ऊर्जा से बिजली सप्लाई के प्रयास शुरू किए गए हैं। सौभाग्य योजना के तहत बड़ी संख्या में सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं। इसी तरह सोलर पार्क योजना के तहत 365 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई है। वितरण को बेहतर बनाने के लिए 16 लाख नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं और लाइन लॉस को 22 से 17 फीसदी पर लाया गया है।













0 Comments