जरूरत के आधार पर शासन की योजनाओं से सभी को जोड़ने का हो रहा काम : योगी आदित्यनाथ
सोरांव में सभा के दौरान 3357 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
प्रयागराज। सूबे में भाजपा सरकार लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार जाति के आधार पर नहीं बल्कि जरूरत के आधार पर शासन की योजनाओं से सभी को जोड़ने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात सोमवार को सोरांव के मेवालाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज में आयोजित अनुसूचित जातियों के सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं से वंचित किया जाता था। लेकिन भाजपा सरकार में करोना काल में सरकार ने हर गरीब को राशन की डबल डोज देने का काम किया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ने का काम सरकार कर रही है। प्रदेश के जिन अनुसूचित जाति के परिवार के पास अपना आशियाना नहीं है सरकार उनको आवास उपलब्ध करा रही है। समाज के निचले तबके के लोगों को जमीन का पट्टा, रोजगार , 5 लाख तक मुफ्त इलाज का लाभ दे रही है। सरकार लखनऊ में बाबा साहब साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कर रही है, जहां अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़े युवाओं के लिए छात्रवृत्ति और छात्रावास की व्यवस्था की जा रही है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से एससी, एसटी समाज के लोग लाभान्वित हुए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ₹3357 करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम के दौरान काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मुख्यमंत्री को बाबा साहब की तस्वीर भेंट की। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने गदा और लेटे हनुमान जी की तस्वीर, जबकि कमिश्नर विजय विश्वास पंत ,एडीजी भानु भास्कर डीएम नवनीत चहल ने प्रशासन की ओर से राम दरबार की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज मंत्री सोमप्रकाश ,कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, केसरीदेवी पटेल, विनोद सोनकर, रमेश बिंद, एमएलसी निर्मला पासवान, सुरेंद्र चौधरी ,डॉक्टर केपी श्रीवास्तव पूर्व मंत्री सुरेश पासी, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, प्रवीण पटेल, पियूष रंजन निषाद, राज मणि कौल, गुरु प्रसाद मौर्य, गंगा पार अध्यक्ष कविता पटेल, जमुना पार अध्यक्ष विनोद प्रजापति के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग मौजूद थे।













0 Comments