स्क्रीनिंग से जांची जाएगी पुलिस कर्मियों की क्षमता
सूबे में ग्रुप सी और डी के अंतर्गत आने वाले पुलिसकर्मी होंगे शामिल
लखनऊ। सरकार प्रशासनिक तंत्र की क्षमता में वृद्धि के लिए वार्षिक स्क्रीनिंग टेस्ट से 50 साल की उम्र पार कर चुके कर्मियों की क्षमता की जांच करेगी। इसी क्रम में सूबे में 31 मार्च को 50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिस कर्मियों के प्रदर्शन के आधार पर यह टेस्ट आने वाले दिनों में शुरू हो सकता है। इस स्क्रीनिंग टेस्ट में इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल ,कुक, चपरासी, बारबर शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक स्थापना, लखनऊ ने इस संबंध में यूनिट हेड और जिला पुलिस अधीक्षकों से 30 नवंबर तक जानकारी मांगी गई है। जिसे गृह विभाग को भेजा जाएगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर अनफिट कर्मियों को सेवानिवृत्ति भी दी जा सकती है। पुलिसकर्मियों के सर्विस रिकॉर्ड और वरिष्ठ अधिकारियों की टिप्पणी को भी स्क्रीनिंग में शामिल किया जाएगा।













0 Comments