मरीजों के साथ खिलवाड़ करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सैफई के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संमीर सर्राफ पर है आरोप
लखनऊ। दिल के मरीजों को घटिया पेसमेकर ऊंचे दामों पर लगाकर सैफई मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर समीर सर्राफ ने करोड़ों की दौलत कमाई। बताया जाता है कि करीब 600 मरीजों को उन्होंने घटिया पेसमेकर लगाएं। जिसमे कुछ मरीजों की मौत भी हो गई है। इसकी शिकायत एक मरीज ने संस्थान के प्रशासन से की तो सफाई मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की। जांच कमेटी ने मामले में भ्रष्टाचार पाया और तय कीमत से 9 गुना अधिक कीमत वसूलने में अनियमिताएं पाई। यह भी आरोप लगाया गया कि डॉ समीर सर्राफ ने कई पीड़ित मरीजों से धोखाधड़ी कर गलत पेसमेकर लगाया और अनुचित तरीके से अधिक मूल्य वसूल है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भर्ती हुए कुछ मरीजों से भी नाजायज वसूली की गई है। तहरीर में यह भी आरोप है कि डॉक्टर समीर ने सपरिवार नियम विरुद्ध कई अनाधिकृत विदेश यात्राएं भी की हैं। जिनकी स्पॉन्सर्ड वह कंपनियां थी जिनके अनुपयोगी सामान की सप्लाई ली गई थी। स्वास्थ्य विभाग डीजीएमए से परमिशन लेने के बाद डॉक्टर समीर सर्राफ को गिरफ्तार किया गया है।













0 Comments