Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रयाग पहुंच अक्षत कलश



अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रयाग पहुंच अक्षत कलश


विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी लेकर पहुंचे

प्रयागराज। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले पूरा देश में विश्व हिंदू परिषद ने पांच लाख गांव में मंत्र आमंत्रण घर-घर पहुंचने की योजना बनाई है। इसी क्रम में प्रयाग में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री महेश, महानगर मंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा बबलू ने अक्षत कलश अयोध्या से मंगलवार को लेकर पहुंचे। महानगर मंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इसका,वितरण 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच घर-घर किया जाएगा और माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को भी अक्षत दिया जाएगा, प्राण प्रतिष्ठा मैं काशी के विद्वानों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कराए जाएंगे। कलश महर्षि भारद्वाज आश्रम से पदयात्रा के रूप में कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय कार्यालय केसर भवन में लाकर रखा है। जहां पर कलश का विधि विधान से पूजन किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री नितिन जी, प्रांत अध्यक्ष कविन्द्र प्रताप सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रांत उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, विभाग संगठन मंत्री अंशुमान, संजय गुप्ता, देवेश द्विवेदी, लवलेश, शुभम कुशवाहा, देवांशु मेहता, कमला मिश्रा, कार्यालय प्रमुख सुनील सिंह सहित सेकड़ो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments