अतीक अहमद का पाकिस्तान कनेक्शन हुआ उजागर
शत्रु संपत्ति हड़पने में कराची के युवक की ली थी मदद
प्रयागराज। प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और अशरफ के काले कारनामों की परत दर परत उधेड़ने में लगी सुरक्षा एजेंसियों ने उनके पाकिस्तान कनेक्शन का पता लगाया है। कैंट के म्योर रोड स्थित करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए अतीक अहमद ने जालसाजी के तहत पाकिस्तान के कराची से युवक को बुलाकर कूटराचित दस्तावेज तैयार कर असलहे और रसूख के दम पर जमीन पर कब्जा कर लिया था। अतीक अहमद ने यह कारनामा अपने ममेरे साढू मोहम्मद उमर के साथ मिलकर किया था। माफिया ब्रदर्स की मौत के बाद इस जमीन वरीसान ने मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अरबी के प्रोफेसर का परिवार की म्योर रोड और राजापुर में पुश्तैनी संपत्ति थी। उन्होंने कई साल पहले भाई लाल शुक्ला को पंजीकृत वसीयत तैयार कर दे दी थी और इसके कुछ समय बाद वह पाकिस्तान के कराची चले गए थे। जब अतीक अहमद को इस संपत्ति के बारे में पता चला तो उसने इस पर कब्जा करने के लिए जाल बिछा कर और उमर को इस काम में लगा दिया। माफिया ने कराची के रहने वाले सुहेल सिद्दीकी नामक व्यक्ति को बुलाया और उसका कूट चरित्र अभिलेख विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से सुहेल सिद्दीकी और सैदुद्दीन निवासी बेली रोड पर के नाम पर तैयार करवाया। इसके बाद माफिया की शह पर मोहम्मद उमर असलहे के बल पर पीड़ित के मकान में घुसा और वहां रह रहे लोगों के घसीट कर बाहर कर दिया। माफिया भाइयों की हत्या के बाद जमीन के मालिकों ने इस संबंध में कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और कहा है कि उन्हें धमकी भी दी जा रही है। बरहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।













0 Comments