75 जिलों के 8264 सेंटरों पर आयोजित होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
बोर्ड की वेबसाइट पर सेंटर की लिस्ट को किया गया अपलोड
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2024 में होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं के लिए सेंटर की लिस्ट को फाइनल कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने दी है। परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से होगा। मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की 2024 की परीक्षाओं के लिए प्रयागराज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में 2408 केंद्र बनाए गए हैं जबकि गोरखपुर क्षेत्र में आने वाले जिलों में 1351 केंद्र बनाए गए हैं। वही मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत 1528 सेंटर, बरेली क्षेत्र के अंतर्गत 893 सेंटर, जबकि बनारस क्षेत्र के अंतर्गत 2084 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की 2024 की परीक्षाओं में कुल 55 लाख 8206 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसमे उनतीस लाख सैतालिस तीन सौ चौबीस हाई स्कूल में जबकि पच्चीस लाख साठ हजार आठ सौ बयासी परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षाओं को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण 25 फरवरी से 1 मार्च और द्वितीय चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी तक संपन्न किया जाएगा। जो विभिन्न जिलों में आयोजित होगी।













0 Comments