Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज के आलोक ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में हासिल किया अहम मुकाम

अभिनेता शरद केलकर के साथ


निर्देशक हंसल मेहता और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबरा के साथ

कास्टिंग एसोसिएट डायरेक्टर आलोक सिंह

प्रयागराज के आलोक ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में हासिल किया अहम मुकाम


कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर अभिनेता और अभिनेत्रियों को रोल देने की होती है जिम्मेदारी

प्रयागराज। गली मोहल्ले से निकल कर संघर्ष के बल पर मायानगरी में अपना मुकाम बनाने वाले आलोक की कहानी युवाओं को प्रेरणा देने वाली है। कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले आलोक नैनी के काजीपुर इलाके के रहने वाले है। पिछले दिनों अपने घर एक कार्यक्रम में पहुंचे आलोक सिंह ने अपने अनुभव को साझा किया। कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर उनकी जिम्मेदारी स्क्रिप्ट के अनुसार अभिनेता और अभिनेत्रियों को सेलेक्ट करने की होती है। मुंबई में सबसे पहले उन्होंने एके vs एके फिल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के साथ काम किया। इसकी सफलता ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाना शुरू किया
इसके बाद डायरेक्टर हंसल मेहता की 'फराज' में अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल को लांच किया। शेफाली शाह की डेलही क्राइम -2 , सुभाष कपूर निर्देशित 'महारानी सीजन -2 में हुमा कुरेशी के साथ काम किया। चर्चित कपिल शर्मा शो सीजन - 2 में कलाकारों को चुनने का काम आलोक ने बखूभी निभाया। आनंद एलराय की फिल्म 'अतरंगी रे ' में धनुष,अक्षय कुमार और सारा अली खान के किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी। जानवी कपूर को फिल्म 'गुडलक जैरी' हीरोइन की भूमिका दिया। स्टांप घोटाला के लिए मशहूर तेलगी पर हंसल मेहता निर्देशित वेब सीरीज स्कैम 2003,जो सोनी लिव पर उपलब्ध है,का कास्ट डायरेक्शन भी आलोक ने किया है। यह सीरीज 1 सितंबर को लांच हो चुकी है। इस समय नीतीश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में रणवीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफार्म सोनीलिव पर वेबसीरीज स्कैम 2023 सीजन 2 नवंबर में लांच किया गया है।जिसमे आजमगढ़ के सांसद दिनेशलाल उर्फ निरहुआ को इंस्पेक्टर की भूमिका में कास्ट किया है।
आलोक की सफलता इतनी आसान नहीं थी। सात बहन भाइयों में आलोक सबसे छोटे हैं अपनी प्रारंभिक शिक्षा के लिए के मुक्त विहार स्थित स्कूल से की। पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें हायर सेकेंडरी के लिए कानपुर स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर पर रहकर पढ़ना पड़ा। आलोक बताते हैं की बचपन से ही उनका रुझान टीवी और फिल्म की तरफ रहा इस बीच उन्होंने कानपुर के ही जड़ प्रोफेशनल कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लिया। इसके बाद वह दिल्ली चले गए यहीं से उनके संघर्ष की कहानी शुरू होती है उन्होंने बताया शुरुआती साल में उन्हें एक समय खाना खाकर बिताना पड़ा। काम की ही सिलसिले में जब वह करीब 6 वर्ष पूर्व मुंबई पहुंचे तो उनकी मुलाकात निर्माता निर्देशक मुकेश छाबरा सीएसए ने  उनकी प्रतिभा को पहचान कर उसने इन्हें अपने साथ बताओ एसोसिएट रख लिया ।यहीं से उन्हें अपने काम की पहचान मिलने लगी। प्रयागराज को लेकर भी इनके पास कई योजनाएं हैं। आलोक से उनके इंस्टाग्राम आईडी alok_singh_official पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments