![]() |
| गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य और बोरियों में गांजा |
![]() |
| बरामद कार |
इंटर स्टेट गांजा तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,आठ सदस्य गिरफ्तार
नैनी पुलिस ने एसओजी यमुना नगर और एसटीएफ लखनऊके साथ संयुक्त कार्यवाई
नैनी। कोतवाली पुलिस ने एसओजी यमुनानगर और एसटीएफ लखनऊ के साथ मिलकर रविवार को नैनी के मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कर्मचारी बीमा अस्पताल के पास से दो संदिग्ध कार में छुपा कर ले जाया जा रहा करीब 80 किलो गांजा बरामद कर लिया। इस दौरान गांजा तस्कर गिरोह के आठ सदस्यों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूत्र के अनुसार गांजा तस्कर काफी समय से बिहार प्रांत से तस्करी से गांजा उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में सप्लाई कर रहा था।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह कोतवाली निरीक्षक यशपाल सिंह की नेतृत्व में एसओजी यमुनानगर और एसटीएफ लखनऊ के सदस्यों ने कर्मचारी बीमा अस्पताल के पास जाल बिछाया। बताया जाता है कि कुछ ही देर बाद फर्जी नंबर प्लेट से युक्त दो कार को टीम ने रोकने का संकेत दिया। पुलिस टीम को देखते ही उसमें मौजूद तस्कर गैंग के सदस्यों ने भागने की कोशिश की। लेकिन सजग टीम ने उन्हें मौके से ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों में पांच बोरियों में रखा करीब 80 किलो गांजा पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के सदस्यों में क्रमश अभिषेक कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी रियाकला थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान, सुमित पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी बबीन थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान, भीमसेन पुत्र नन्हे सिंह निवासी बीरपुर थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद , सोमवीर उर्फ सोनू पुत्र भोलाराम निवासी बेगमपुर थाना फराह जिला मथुरा, विमलेश पुत्र प्रकाश निवासी सादुलीपुर थाना शाहबाजपुर जिला हरदोई , मंटू सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह निवासी जूनियर थाना केकडी जिला अजमेर, संदीप कुमार पुत्र हरबक्श निवासी अनुवा नई बस्ती थाना पंचदेवरा जिला हरदोई तथा राजाराम चौधरी पुत्र अमरावती सिंह निवासी गेगा थाना दूदू जिला दूदू राजस्थान शामिल है। तस्कर गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम में नैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर यशपाल सिंह उप निरीक्षक मसीद खान एसओजी प्रभारी यमुनानगर उपनिरीक्षक रणजीत सिंह कांस्टेबल अनूप पाल, कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह ,कांस्टेबल आकाशदीप सिंह, कांस्टेबल सिद्धेश्वर पांडे ,कांस्टेबल अनुराग यादव, कांस्टेबल रंजीत यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार के साथ एसटीएफ लखनऊ के हेड कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल विजेंद्रनाथ राय, हेड कांस्टेबल प्रभात कुमार, कांस्टेबल अमित यादव आदि मौजूद रहे।














0 Comments