Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लुटेरे गैंग का हुआ भंडाफोड़, कई घटनाओं का खुलासा


लुटेरे गैंग का हुआ भंडाफोड़, कई घटनाओं का खुलासा

प्रयागराज। घूरपुर पुलिस और यमुनानगर एसओजी ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है। जो आसान शिकार को मौका देखकर उनसे लूट की वारदात करते थे। गैंग में शामिल आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं । जिनके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में मामले दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार जमुना पार के विभिन्न स्थानों पर लूट की हो रही वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस सेल और एसओजी के सहयोग से इस गैंग का पर्दाफाश किया है। जिससे कई लूट की वारदातों का राज खुल गया है।




 पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नैनी थाना अंतर्गत बसवार के नया पुरवा अंडरपास के निकट 28 मई की देर रात लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें श्रीपत सिंह उर्फ कुंदन सिंह पुत्र चंदन सिंह उर्फ सुखदेव निवासी राजकीय उन्नयन बस्ती, थाना कल्याणपुर जिला कानपुर शहर और सोहन लाल निषाद पुत्र बैजनाथ निषाद निवासी मोहब्बतगंज थाना नैनी प्रयागराज शामिल है। इनके पास से लूट के 77500 नकद बरामद किए गए हैं। गैंग के एक अन्य सदस्य दीपेंद्र उर्फ रोहित ने पुलिस के डर से कानपुर नगर में आत्म समर्पण कर दिया है। जानकारी के अनुसार श्रीपत और दीपेंद्र दोनों शातिर अपराधी हैं जबकि सोहनलाल इन अपराधियों को अपने घर में आश्रय देता था और लूट की तमाम योजनाएं उसके घर पर ही बनती थी। आरोपियों ने 5 मई को राजा राम श्रीवास्तव से औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बेंदों गांव में एक लाख रुपए की लूट, 11 मई को वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत एक महिला से सोने की चेन की लूट, 13 मई को थाना घूरपुर में बैंक से रुपए निकाल कर लिए जा रही महिला से 40 हजार की लूट, 17 मई को नैनी थाना अंतर्गत एग्रीकल्चर चौकी के समीप एक महिला के गले से सोने की चेन की लूट जैसी कई अन्य घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया गया है। पुलिस आरोपी दीपेंद्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का प्रयास भी कर रही है। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक घूरपुर दिनेश सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र प्रताप, अमित यादव कांस्टेबल अमित यादव, सतीश वर्मा और यमुना पर एसओजी टीम प्रभारी नवीन सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार सिंह रंजीत यादव मनोज कुमार यादव, लकी यादव जसवीर सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments