बंदी भी कर सकेंगे जिम , रहेंगे निरोग
पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार ने किया उद्घाटन
प्रयागराज। जिला कारागार नैनी में 31 मई , शनिवार को पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार राजेश कुमार श्रीवास्तव ने परिसर के अंदर ओपन जिन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही जिम के महत्व और विशेषताओं का वर्णन करते हुए बताया कि जिम करने से शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है जिससे मस्तिष्क में सकारात्मक विचारों का प्रभाव होता है जिस व्यक्ति समाज में जिम्मेदार भूमिका का निर्वहन करता है।
![]() |
इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि ओपन जिम में आधुनिक व्यायाम उपकरण लगाए गए हैं। जिम का उपयोग बंदियों द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे, जेलर शैलेंद्र प्रताप सिंह समस्त उप कारपाल एवं सिपाही मौजूद थे।













0 Comments