दो चोरों को गिरफ्तार कर नैनी पुलिस ने किया कई घटनाओं का खुलासा
प्रयागराज। नैनी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर सतर्क हुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को इंदलपुर पल मार्केट तिराहे के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोर नशेड़ी है और अपनी लट को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए चोरों की पहचान अमित पाल पुत्र रमाशंकर पाल निवासी मवईया गडरियान और राहुल भारतीय पुत्र रामकैलाश निवासी इन्दलपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एलईडी टीवी व 15100/- रूपया बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों चोरों ने कैलाश नाथ पुत्र स्व सुखलाल कनौजिया निवासी महेवा पूरब पट्टी, पो0 कृषि संस्थान के घर पांच जून, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र शिवाजी लाल निवासी गंगादीपनगर चकलाल मोहम्मद नैनी के घर नौ मार्च, अभिषेक तिवारी पुत्र अशोक कुमार तिवारी निवासी गंगोत्रीनगर थाना नैनी के घर पांच जून को चोरी करना स्वीकार किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कि हम दोनों नशे के आदी हैं। चोरी की वारदात के बाद सोने चांदी के आभूषण को पौने पौने दाम पर बेचकर रुपया हम दोनों आपस में बांट लेते हैं। इस संबंध में नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम ने बताया कि दोनों शातिर चोर हैं और विभिन्न स्थानों में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं दोनों का चालान कर दिया गया है।













0 Comments