Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सोलर की रोशनी से रोशन होगा नैनी का शिवालय पार्क

 


सोलर की रोशनी से रोशन होगा नैनी का शिवालय पार्क 




चंद्रशेखर आजाद पार्क और हाथी पार्क में भी लगेंगे सोलर पैनल 







प्रयागराज। प्रयागराज नगर निगम में नैनी के शिवालय पार्क, चंद्रशेखर आजाद पार्क और हाथी पार्क को सोलर सिस्टम से रोशन करने की योजना बनाई है। निगम ने इसके लिए 8 करोड़ का एक प्रस्ताव शासन को भेजा है। नगर निगम ने पार्कों के चयन के लिए सर्वे को भी कराया था। जिसमें अंतिम रूप से इन पार्कों का चयन किया गया है। योजना के पूरा होते ही हाई मास्ट और सेमी हाई मास्ट के साथ-साथ सोलर ट्री के द्वारा बिजली के बिल को न्यूनतम किया जा सकेगा।  नगर निगम के मुख्य अभियंता  संजय कटियार, विद्युत के अनुसार सभी जीनों में कराए गए सर्वे के बाद इन पार्कों का चयन किया गया है। जिससे सोलर सिस्टम के लगने के बाद इन पार्कों में बिजली के बिल को न्यूनतम किया जा सकेगा। गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद पार्क और हाथी पार्क पहले से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं। वहीं महाकुंभ 2025 के दौरान बने नैनी क्षेत्र में शिवालय पार्क इन दिनों लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments