छापे के दौरान सेंट्रल जेल में अली के पास नकदी बरामद
डीजी के निर्देश पर पहुंचे थे डीआईजी सिक्योरिटी सेल
डिप्टी जेलर और हेड वार्डर निलम्बित
प्रयागराज। नैनी सेंट्रल जेल में बंद मफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की हाई सिक्योरिटी सेल में मंगलवार की शाम डीआईजी कारागार ने अचानक छापा मारा इस दौरान डीआईजी ने अली अहमद के पास से नकदी बरामद की। डीआईजी की इस कार्रवाई से जेल परिसर में हड़कंप मजा रहा। बताया जाता है कि डीआईजी ने अली के पास नगदी बरामद को कर्मचारियों की घोर लपरवाही माना और डिप्टी जेलर व हेड बॉर्डर के खिलाफ कार्रवाई की संस्कृति कर दी। बुधवार को डिप्टी जेलर व हेड बॉर्डर को निलंबित कर दिया गया।
घटना के बारे में बताया जाता है किमंगलवार देर शाम मुकदमे में पैरवी के संबंध में एक अधिवक्ता अली अहमद से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने अली को 1100 रुपए निकालकर पकड़ा दिया। मुलाकात के दौरान डिप्टी जेलर शांति देवी और एक वार्डर संजय द्विवेदी को तैनात किया गया था। उस सेल की जिम्मेदारी और निगरानी जेल मुख्यालय से सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है और पूरी घटना जेल मुख्यालय में लाइव दृश्य को महानिदेशक देख रहे थे। उन्होंने तत्काल डीआईजी राजेश श्रीवास्तव को मामले की जांच करने और रिपोर्ट देने को कहा। डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने हाई सिक्योरिटी सेल पहुंच कर अली की तलाशी को तो रुपए बरामद हो गए। पूछताछ में अली ने भोजन के कूपन खरीदने के लिए रुपए मांगने की बात स्वीकार की। डीआईजी ने इसे कर्मचारियों की लापरवाही माना और डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डर संजय द्विवेदी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की। जिन्हें बुधवार को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने बताया कि जेल की हाई सिक्योरिटी में बंद अली अहमद से मुलाकात करने के लिए एक वकील आया था, उसने₹1100 जेल वार्डर को पकड़ा दिए थे।














0 Comments