नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को मिली कामयाबी
94 किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार
प्रयागराज। प्रयागराज के जमुनापार इलाके में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसओजी और नैनी पुलिस ने एक और कामयाबी प्राप्त की है। नैनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। ओमेक्स सिटी के पास बुधवार को चेकिंग के दौरान एक बोलेरो में सवार चार लोगों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरानटीम ने 94 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में करछना का नीरज मिश्रा, माण्डा का धीरज कुमार जायसवाल, मिर्जापुर का विवेक यादव और मेजा का रामसागर पाल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर प्रयागराज में खुदरा बिक्री करते थे। मुनाफे को आपस में बराबर बांट लेते थे। तस्करी के लिए रामसागर पाल की बोलेरो (UP70EL0444) का इस्तेमाल करते थे।थाना नैनी में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी नीरज मिश्रा पर हत्या, अपहरण और डकैती के मामले दर्ज हैं। धीरज कुमार जायसवाल पर धोखाधड़ी और आबकारी अधिनियम के मामले हैं। रामसागर पाल पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।कार्रवाई में नैनी थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजकिशोर गौतम, एसओजी प्रभारी नवीन कुमार सिंह और सर्विलांस सेल प्रभारी प्रमोद यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।













0 Comments