आईपीएस की चाचा और दादी को डंपर ने मारी टक्कर, मौत
प्रयागराज। प्रयागराज में नैनी के लेप्रसी मिशन चौराहे पर गुरुवार की तड़के एक तेज रफ्तार डंपर में बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी बताया जाता है कि हादसे में बाइक पर पीछे बैठी एक वृद्ध महिला भी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि डंपर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक, मध्य प्रदेश के रीवा निवासी मयंक मिश्रा जो इन दोनों छत्तीसगढ़ गार्डन में आईपीएस के पद पर तैनात है, के चाचा और दादी थे। मृतक की पहचान कृष्ण बिहारी मिश्रा व उनकी माता का नाम उषा देवी बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार रीवा के कोनिया सुहागी निवासी कृष्ण बिहारी मिश्रा इन दोनों प्रयागराज के नैनी स्थित पीडीए कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहते थे। उनके साथ उनकी माता उषा देवी भी रहती थी। गुरुवार की तड़के वह बाइक से शहर की तरफ जा रहे थे। जहां उन्हें लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़नी थी। बताया जाता है कि उषा देवी का इलाज पीजीआई में चल रहा था। तभी लेप्रोसी मिशन चौराहे पर हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद लेप्रसी मिशन पर भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार डंपर की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि सूर्यमणि मिश्रा रीवा के कोनिया सुहागी के रहने वाले हैं। उनके दो बेटे शारदा मिश्रा व कृष्ण बिहारी मिश्रा है। शारदा मिश्रा मध्य प्रदेश में शिक्षक है। जबकि कृष्ण बिहारी मिश्रा मानिकपुर में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सूर्यमणि का पोता मयंक मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में आईपीएस के पद पर तैनात है। मृतक मयंक के चाचा और दादी थे।














0 Comments