पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अब होगी ऑनलाइन, चार घंटे में होगी प्रक्रिया
सरकार ने जारी किए आदेश
लखनऊ। सूबे में पोस्टमॉर्टम के लिए परिजनों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार के तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि शव विच्छेदन अब चौबीस घंटे हो सकेगा। शव के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के चार घंटे के भीतर प्रकिया संपन्न करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रिपोर्ट को अब ऑनलाइन जारी किया जाएगा। पहले यह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सीधे पुलिस को भेजी जाती थी। पोस्ट मार्टम हाउस के चौबीस घंटे सक्रिय रहने की वजह से स्टाफ, प्रकाश, सुरक्षा आदि पर समुचित प्रबंध करने के आदेश जारी किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार को पोस्टमॉर्टम में परिजनों से धन उगाही की तमाम शिकायतें मिल रही थी। जिस देखते हुए नए नियम लागू किए गए है।













0 Comments