रेल यात्रियों को शिकार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नकदी बरामद
एसओजी यमुनानगर और नैनी पुलिस की कार्रवाई
प्रयागराज। एसओजी यमुनानगर और नैनी पुलिस ने रविवार को छिवकी स्टेशन के पास से एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है। जो ट्रेन से उतरे यात्रियों को अपना शिकार बनाता था। बताया जाता है कि पुलिस ने आपराधिक मॉडिसअप्रेन्डी एवं सघन चेकिंग, आपराधिक इंटेलिजेन्स का संकलन करते हुये यह सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद ताजीम उर्फ ताजिम उर्फ मो ताजीब पुत्र मो अहमद उर्फ लल्लू उर्फ मीर अहमद निवासी बुदावा थाना घुरपुर , मो अशरफ उर्फ दहाड पुत्र अब्बास निवासी बुदावा थाना घुरपुर और आमिर पुत्र रियाज निवासी बुदावा थाना घुरपुर के रूप में हुई है। कब्जे से चोरी का 1,85,000/- रूपया नगद बरामद किया गया ।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में इन्होंने ने बताया कि हमलोग स्टेशन के आस-पास व स्टेशन पर घूमघूम कर आने जाने वाले यात्रियों की रेकी करते है । जिनके पास बडे बैग और समान ज्यादा होता है तो हमलोग मिलकर उनको अपना शिकार बनाते है और उनका बैग आटो में पीछे रखवा देते है और हमही में से कुछ लोग सवारी बनकर आटो में बैठ जाते है, यात्रियों को बीच वाली सीट पर बैठा कर बातों में उलझाए रहते हैं तथा पीछे बैठे हमारे लोग बैग को काटकर/चेन खोलकर उसमें रखा यात्री का कीमती समान चोरी कर लेते है और चोरी करने के बाद कुछ दूर जाने पर आटो खराब होने का बहाना करके यात्री को उतार देते है और भाग जाते है। तीस मई को छिवकी रेलवे स्टेशन से शाम 6.00 बजे के करीब छिवकी स्टेशन के बाहर एक यात्री की रैकी किये थे जो अपनी पत्नी के साथ बाहर निकला हम लोग सराय अकिल कौशाम्बी जाने के लिये 600 रु मे आटो बुक किये थे । हम लोग द्वारा दोनो दम्पत्ति को बातो मे उलझाकर बैग का चेन खोलकर उसमे छोटे बैग मे रखा कीमती सामान व रुपये निकाल लिये थे । बैग मे 1,10,000 रुपये तथा सोने की 02 चेन व सोने का मंगलसूत्र था, जिसे बेचकर आपस में बांट लिये थे।इस बारे में नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम ने बताया कि आरोपियों का चालान कर दिया गया है।













0 Comments