Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नैनी में चलाया बुलडोजर

 



प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नैनी में चलाया बुलडोजर

अवैध प्लाटिंग की गई ध्वस्त




नैनी में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रयागराज विकास अथॉरिटी ने सोमवार को अभियान चलाया जिसके तहत औद्योगिक थाना क्षेत्र के मसिका और नवादा समोगरा में अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन के द्वारा ध्वस्त किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे। क्षेत्र में चल रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र स्थित मसिका में शिव लोचन मिश्रा,गुलाब सिंह, हरिशंकर, शिव शंकर, मंचू सिंह, सुखदेव मिश्र, अभय त्रिपाठी के द्वारा लगभग 45 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसी तरह इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र के नवादा समोगरा गांव स्थित शिवेंद्र सिंह, अमर बहादुर सिंह ,पुरोहित सिंह धरनीश प्रताप सिंह, पद्माकर सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि के द्वारा की गई 40 बीघे की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। I इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सूरज सिंह पटेल ने बताया की इन व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तहरीर दी जाएगी कार्रवाई के दौरान अगर अभियंता अशोक सिंह ,सुपरवाइजर एवं पीडीए प्रवर्तन दल व औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस मौके पर मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments