Header Ads Widget

Responsive Advertisement

साइबर ठगो ने बनाया नैनी थाने के कांस्टेबल को निशाना, उड़ाए 1.88 रुपए

साइबर ठगो ने बनाया नैनी थाने के कांस्टेबल को निशाना, उड़ाए 1.88 रुपए



नैनी। साइबर ठगो इस दिनों नई नई तरकीब निकाल कर लोगों को अपना शिकार बना रहे है। जबकि इसके प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।  एक मामला नैनी थाने के कांस्टेबल के साथ सामने आया है। जिसमें नैनी कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल से साइबर ठगो ने एक लिंक भेजकर एक लाख 88 हजार रुपए की ठगी कर ली। कांस्टेबल ने मामले की शिकायत ऑनलाइन एवं नैनी पुलिस से की है।






ग्राम मुडिलिया, जनदप मथुरा के रहने वाले लोकेश कुमार नैनी कोतवाली में बतौर कास्टेबल तैनात हैं। वह थाना परिसर में ही रहकर ड्यूटी करते है। लोकेश में मुताबिक 24 जुलाई को उन्हें टेलीग्राम ग्रुप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पहले उन्हें जोड़ा गया। फिर उन्हें एक लिंक भेजा गया। जिसके बाद उनके अकाउंट से 188890 रुपये कट गए। पीड़ित कांस्टेबल ने 1930 पर शिकायत करने के साथ ही नैनी कोतवाली में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Post a Comment

0 Comments