समर्थकों ने धूमधाम से मनाया विधायक पीयूष रंजन निषाद का जन्मदिन
नैनी। गंगा नदी के तट पर स्थित अरैल के सेल्फी पॉइंट पर समाजसेवी बबलू पांडे की तरफ से करछना विधायक की पीयूष रंजन निषाद का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उनके सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे। आयोजन के अवसर पर अरैल बांध रोड पर विधायक पीयूष रंजन निषाद ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजन अर्चन किया।
जन्मदिन के अवसर पर करछना विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो समर्थक समय से पहले ही पहुंच चुके थे। शाम को तय समय के अनुसार करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद वहां पहुंचे। तो समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर शहर पश्चिम के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह , फूलपुर विधायक दीपक पटेल, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई करछना ब्लॉक के प्रमुख कमलेश दुबे सहित बीजेपी के अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। जन्मोत्सव के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। गंगा के तट पर शाम को बटुक ब्राह्मणों ने गंगा आरती की। जिसमें विधायक मौजूद रहे। इस अवसर पर पीयूष रंजन निषाद ने कहा कि यह मेरा जन्मदिन नहीं है बल्कि समर्थकों का जन्मदिन है। जो वह उत्साह से मना रहे हैं। सावन का महीना चल रहा है इस अवसर पर उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी के मंगल की कामना की। जन्मदिन के इस आयोजन पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोग शामिल रहे।














0 Comments