Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जनपद में विकास की दौड़ में पिछड़े गांवों के लिए जिला प्रशासन की नई पहल

जनपद में विकास की दौड़ में पिछड़े गांवों के लिए जिला प्रशासन की नई पहल


हर महीने प्राथमिकता के आधार पर होगा विकास

प्रयागराज। जनपद में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने एक नई पहल की है। 
हर महीने प्रशासन दस सबसे पिछड़े गांवों को चिन्हित कर विकास की योजना को लागू करेगा। जिससे वहां समस्याओं का समाधान किया जा सके।







जनपद में कुल 1540 ग्राम पंचायतें हैं। जिनमें कई गांव के निवासी मूलभूत विकास और सेवाओं के लिए लगातार आवाज उठते रहते हैं। बताया जाता है कि इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सीडीओ प्रयागराज हर्षिका सिंह ने जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी को एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए आदेश दिया है। इस रिपोर्ट के आधार पर सबसे पिछड़े गांवों को चिन्हित किया जाएगा और हर महीने दस गांवों की लिस्ट बनाई जाएगी। गांव में वीडीओ को विकास के मुद्दे पर तेज कार्रवाई के लिए कहा गया है। इस योजना के माध्यम से इन गांवों से मिल रही शिकायतों में कमी आएगी। विकास कार्यक्रम में कई बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जिसमें सड़क निर्माण, गांव को जोड़ने वाली सड़क का रखरखाव,स्ट्रीट लाइट और सिंचाई के साधनों की पर्याप्त उपलब्धता शामिल है। बताया जाता है कि जिला विकास अधिकारी को जल्द रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। जिसके बाद विकास योजना को लागू किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments