Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रंगे हाथों पकड़ा

एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रंगे हाथों पकड़ा



प्रयागराज। प्रयागराज के करछना थाने में तैनात एसआई अभिनव सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एक मुकदमे में आरोपी का नाम निकलने की एवज में पैसा ले रहे थे। तभी टीम वहां पहुंच गई। यह कार्रवाई शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे की गई। एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने गिरफ्तारी के बाद एसआई को अपनी गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई। अधिकारियों की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।







बताया जा रहा है कि करछना थाना में हल्का नंबर तीन के दरोगा अभिनव सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सुरेश यादव ग्राम रजौली जनपद बलिया को जमीन के मामले में दर्ज किए मुकदमे में नाम हटाने को लेकर पीड़ित देवरी खुर्द निवासी रवि सिंह पुत्र अमर सिंह से पच्चीस हजार रुपए मांगी गई रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के लिए दो गाड़ियों से भरकर निरीक्षक श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्यारह सदस्य टीम देवरी खुर्द गांव में पहुंची थी। यह एक भट्ठे मालिक से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।फिलहाल आरोपी दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकृत कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments