आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत,एक अन्य घायल
नैनी। मानसूनी बारिश के दौरान क्षेत्र में आकाशीय बिजली के गिरने की घटनाएं लगातार हो रही है। सोमवार को करछना थाना क्षेत्र के बोधा का पूरा गांव में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि अफसर अली 22 और अंकित कोटार्य 19 बकरी चराने के लिए गांव के पास बगीचे में गए थे। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दर्शन पहुंचाया गया। जहां अस्पताल में अंकित कोटार्य को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अफसर अली का इलाज जारी है। अंकित गोसाई का पूरा का रहने वाला था । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंकित की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है
0 Comments