चाकू की नोक पर गल्ला कारोबारी के घर लूट
लुटेरों ने दिन के उजाले में बनाया निशाना
प्रयागराज। यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र के रीवा राजमार्ग पर स्थित जारी बाजार में बेखौफ लुटेरों ने शुक्रवार की सुबह दिनदहाड़े गल्ला कारोबारी की पत्नी राधा को चाकू की नोक पर बंधक बना कर लाखों रुपए की नकदी और आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद डरी सहमी राधा ने मदद के लिए शूर मचाया तो वहां लोग जुट गए। इस बीच पुलिस भी सूचना पर पहुंची और छानबीन करना शुरू कर दिया है।
गला कारोबारी राजकुमार केसरवानी जारी बाजार में परिवार समेत रहते है। घर के समीप ही उनकी दुकान है।
हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह राज कुमार केसरवानी करीब 10:00 बजे दुकान पर चले गए थे। बच्चे के स्कूल जाने के कारण उनकी पत्नी राधा घर में अकेली थी। बताया जाता है कि सुबह-सुबह घर के सामने मंदिर में पूजा करने गई थी। उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला था। इसी बीच मौका पाकर दो युवक उनके घर में घुस गए और जैसे ही राधा वापस अपने घर आई। युवकों ने उन्हें चाकू की नोक पर कब्जे में ले लिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे राधा डर गई। लुटेरों ने उन पर काबू करने के बाद राधा को घर के ऊपरी मंजिल पर लेकर गए और अलमारी खुलवाकर ढाई लाख रुपए नगद और करीब 25 तोले सोने के आभूषण लेकर चलते बने। बदमाशों के जाने के बाद डरी सहमी राधा ने मदद के लिए शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग और उनके पति राजकुमार केसरवानी वहां पहुंचे। इस बीच पुलिस को सूचना मिलने पर एस ओ कौंधियारा कुलदीप शर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। बताया जाता है कि दो बाइक पर चार युवक आए थे। दो घर के अंदर गए थे तथा दो बाहर रेकी कर रहे थे। कुलदीप शर्मा के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी की जाएगी।













0 Comments