Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिजली कटौती से नाराज लोगों ने भींटा उपकेंद्र का किया घेराव,की नारेबाजी।

बिजली कटौती से नाराज लोगों ने भींटा उपकेंद्र का किया घेराव,की नारेबाजी।


घूरपुर। पिछले एक महीना से लगातार अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित घूरपुर की जनता ने शुक्रवार की सुबह सैकड़ो की संख्या में विद्युत उपकेंद्र भींटा पहुंच कर विद्युत सप्लाई बंद कराते हुए पावर हाऊस का घेराव किया और विद्युत कर्मियों और सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध मुर्दाबाद,बिजली कटौती बन्द करो, बिजली सप्लाई दुरुस्त करो के नारे लगाए। बताया जाता है इसकी लिखित सूचना घूरपुर थाने में दे दी गई थी।





उमस भरी गर्मी में लगातार एक महीने से बिजली की अघोषित कटौती से स्थानीय लोगों का सब्र शुक्रवार को टूट गया। बड़ी संख्या में लोग भीत पावर हाउस पहुंचे और नारेबाजी करते हुए अधिकारियों कोयले पर बुलाने की मांग करने लगे। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी चेतन पटेल ने बताया कि बिजली कटौती के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संतोष मोदनवाल ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती के कारण घूरपुर का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। समाज सेवी आर्य महेंद्र ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बच्चे, बूढ़े, मरीज, विद्यार्थी, गृहणियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण समाज के लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है। यदि बिजली सप्लाई में सुधार नही किया गया तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। इकट्ठा हुए लोगों ने तत्काल घूरपुर की लाइट को मामा भांजा रीवाँ रोड से जोड़ने की मांग की। इस मौके पर राजू तिवारी,भाजपा नेता सुबोध कुमार जायसवाल, व्यवसायी दिनेश कुमार, सोम कुमार केसरवानी, विमल कुशवाहा,मनीष कुमार केशरवानी,सपा नेता प्रताप  बहादुर सिंह, पत्रकार लालचन्द्र पटेल,रामबाबू ,मो कमर,रिजवान अहमद सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments