Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तेज रफ्तार कार बनी बंदूक की गोली, महिला को किया घायल

तेज रफ्तार कार बनी बंदूक की गोली, महिला को किया घायल


नैनी। प्रयागराज के नैनी एडीए (ए) ब्लॉक में तेज रफ्तार कार ने बुलट सवार का पीछा करने के चक्कर में महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद कार कॉलोनी में खड़ी एक कार को ठोक दिया। कॉलोनी में महिला के शोर मचाने पर कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। इस दौरान एक अन्य कार को टक्कर मार दी। बताया जाता है कि कार में दो अन्य युवक भी सवार थे। जो मौके भाग निकले। बताया जाता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की बताई जाती है। 







घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ने  भेज दिया। वही लोगों ने हंगामा करते हुए कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना की सूचना नैनी पुलिस को मिली तो पुलिस ने पहुंचकर कार को कब्जे में लिया और चालक की तलाश में जुट गई। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगालकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। 

नैनी के पाठक मार्केट के समीप एक कार चालक तेज रफ्तार में बुलट सवार युवक का पीछा करते हुए एडीए (ए) में पहुंच गया। इस दौरान कार चालक बुलट सवार के आगे कार को लगाने के चक्कर में सब्जी का ठेला लगाए बैठी एक महिला के ठेले को टक्कर मारकर पलटा दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर बुलट सवार तो किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकला वहीं कार चालक कॉलोनी में खड़ी एक कार को ठोक दिया। जिससे कार कई जगहों से टूट गई। इस दौरान कई अन्य लोग बाल बाल बचे। घटना के दौरान महिला ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उधर कार चालक कार छोड़के भाग निकला। मौके जुटी भीड़ ने पहले घायल महिला को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया और फिर फरार कार चालक की कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना नैनी पुलिस को मिली तो पुलिस ने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी लेते हुए लोगों से पूछताछ की और कार को थाने भेज दिया। उधर पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments