नैनी में अचेत मिले युवक की इलाज के दौरान मौत
नैनी। कोतवाली क्षेत्र में सेंट्रल जेल के सामने मंगलवार को मिर्जापुर हाइवे के बगल नाले के ऊपर चबूतरे पर एक युवक अचेत अवस्था में मिला। लोगों ने बताया कि चबूतरे पर युवक पड़ा था। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची ने युवक को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक की पहचान आनंद मिश्रा उर्फ झब्लू मिश्रा निवासी बाघराय, बूढ़े का पूरा प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
चौकी प्रभारी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक आनंद मिश्रा उर्फ झब्लू मिश्रा निवासी बाघराय, बूढ़े का पूरा प्रतापगढ़ नैनी के मेवालाल बगिया पर रहता था। वह सेंट्रल जेल के सामने सड़क किनारे कपड़े फेरी की दुकान लगाता था। मंगलवार को अपनी दुकान पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नैनी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि आनंद आजीविका चलने के लिए सड़क किनारे कपड़े की दुकान चलता था। एसआरएन में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया दिया। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक की मौत सर्प दंश से हुई है।













0 Comments