दबंगो ने अवैध कब्जा कर बेच दी जमीन, राजस्व टीम की नाप में सच आया सामने
घूरपुर। घूरपुर थाना के अंतर्गत देवरिया गांव में दबंगो ने भूमिधारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर उसे बेच दिया। भूस्वामी को जब इस बात का पता चला तो उसके होश उड़ गए। बारा एसडीएम के आदेश पर रविवार को मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने मुआयना कर कब्जा कर प्लॉट बेचने की तस्दीक की। भूस्वामी ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र दे कर दबंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
![]() |
| वादी अनिल गिरी |
जानकारी के अनुसार देवरिया गांव के रहने वाले अनिल गिरी इन दिनों शहर के कीडगंज मोहल्ले में परिवार समेत रहते है। उनके व परिजनों के नाम से देवरिया में गाटा नंबर 379 और 381/1 में जमीन है। कुछ समय पहले उन्हें पता चला कि कुछ दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। अनिल ने अपनी जमीन की पक्की नाप के लिए बारा एसडीएम के यहां प्रार्थनापत्र दिया था। रविवार को राजस्व निरीक्षक परमात्मा पांडे के नेतृत्व में टीम ने उक्त गाटा नंबर की नाप की तो पाया कि जमीन के एक हिस्से पर कब्जा कर बेच दिया गया। परमात्मा पांडे ने बताया कि पक्की नाप करने आई टीम ने मौके पर अवैध कब्जे कर प्लाटिंग बात मिली है। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों भेज दी जाएगी। अनिल गिरी ने बारा एसडीएम से दबंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।














0 Comments