कक्षा 9 कि छात्रा ने लगाई फांसी, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
नैनी। नैनी के इंदलपुर गंगादीप नगर कॉलोनी के एक मकान के दूसरी मंजिल पर कमरे के अंदर रक्षाबंधन के दिन शनिवार को
कक्षा 9 की छात्रा का शव लटकता मिला। सूचना घरवालों ने डायल 112 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के सुसाइट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आत्महत्या के कारण की तफ्तीश कर रही है।
मूल रूप से महोबा के रहने वाली सोनिया गोस्वामी पत्नी स्व. प्रभात गोस्वामी घूरपुर बगबना में छेदी लाल इंटर कॉलेज में टीचर है। उसी कॉलेज में पति की मौत के बाद उन्हें नौकरी मिल गई। पति की मौत कोरोना के दौरान हो गई थी। पति ने नैनी इन्दुलपुर के गंगादीप नगर कॉलोनी में मकान बनवाया था। सोनिया अपने पूरे परिवार के साथ रहती है। सोनिया के एक बेटा प्रभास और बेटी प्रतिभा थी। बेटा चौथी क्लास और बेटी का दाखिला इस बार नौवीं में हुआ था।
सांकेतिक फोटो
रक्षाबंधन के ठीक एक दिन पहले 5 अगस्त की सुबह मां सोनिया अपने ट्रांसफर को लेकर बेटे को साथ गोरखपुर गई थी। 9 अगस्त को पति की पुण्य तिथि थी। घर में नाना और नानी के अलावा केवल प्रतिभा थी। 8 अगस्त को मां ने रात में आठ बजे मां ने प्रतिभा को फोन पर बोला कि नाना से पैसे लेकर पापा की पुण्य तिथि के लिए माला फूल और अन्य सामान लाकर रख देना। नाना ने प्रतिभा से पैसे पूछे और फिर प्रतिभा अपने कमरे में चली गई। सुबह प्रतिभा ने नाना से बात किया और फिर अपने कमरे में चली गई। करीब 11 बजे नाना ने तीन बार आवाज लगाई लेकिन कोई आहट नहीं मिली। नाना निचले तल पर रहते थे। जबकि और सभी ऊपर रहते थे। नाना सोचे प्रतिभा सो रही है। वही सुबह दारागंज में रहने वाले प्रतिभा के मामा कुलेंद्र अपने परिवार के साथ राखी बंधवाने के लिए पहुंचे तो दरवाजा बंद था। नाना दरवाजा पीट रहे थे। इसके बाद मां को सूचना दी गई।
मां ने दरवाजा लगाने वाले एक शख्स को फोन किया। जिसके बाद उसने दरवाजे का लॉक मशीन से काट दिया। दरवाजा खुलते ही फंदे से लटकती प्रतिभा की लाश को देख सभी दंग रह गए। कुलेंद्र ने मां सोनिया को पूरी बात बताई और पुलिस को सूचना कर दिया। उधर नैनी पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया।
0 Comments