Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चोरो ने सूने घर को बनाया निशाना, लाखो के अभूषण और नकदी लेकर फरार

चोरो ने सूने घर को बनाया निशाना, लाखो के अभूषण और  नकदी लेकर फरार


नैनी। क्षेत्र में सूने घर इस समय चोरों का आसान निशाना बन रहे है। चोर मौका पाकर इन घरों में घुसते है और नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाते है। ऐसी ही घटना डांडी मोहल्ले में घटी जब भवन स्वामी के वापस लौटने पर चोरी का पता चला।





डांडी मोहल्ले में रहने वाले  लाला पाल कक्कू की छोटी बहू विमला अपने दो बच्चों साहिल और श्रेयांश के साथ रक्षाबंधन का  पर्व मनाने मायके शनिवार को असरावल खुर्द गई थी। घर पर तला बंद था। सोमवार की देर शाम जब विमला घर लौटी, तो उसने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली मिली। जांच में पता चला कि घर से 80 हजार रुपए नगद और छह लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments