Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छिवकी स्टेशन पर पकड़ी गई हजारों की शराब

 छिवकी स्टेशन पर पकड़ी गई हजारों की शराब


जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई 


प्रयागराज। छिवकी स्टेशन पर आरपीएफ क्राइम विंग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ क्राइम विंग प्रयागराज ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज छिवकी और जीआरपी छिवकी के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर फुट ओवर ब्रिज-3 के नीचे रैम्प के पास ट्रेन का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई है। वह बिहार के पटना जिले के बरनी थाना क्षेत्र के लछन बीघा का रहने वाला है। संभवतः ये शराब बिहार ले जा रहा था।




आरोपी से 8 बोतल ब्लेंडर प्राइड (750 ML), 12 बोतल रॉयल स्टेज (750 ML) और 24 बोतल आफ्टर डार्क ब्लू (180 ML) बरामद की गई। ये शराब की बोतलें एक पिट्ठू बैग में रखी हुई थीं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 19,200 रुपए आंकी गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को निरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा और उनके साथी स्टाफ द्वारा आबकारी विभाग (सेक्टर 4) प्रयागराज को विधिक कार्रवाही के लिए सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई में क्राइम विंग प्रयागराज से ASI लाखन सिंह, जुगेंद्र पाल सिंह सिरोही, अमित कुमार सिंह, सुनील कुमार और  रोहित सिंह शामिल थे। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज छिवकी से शशिकांत और जीआरपी प्रयागराज छिवकी से  प्रिंस कुमार यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments