फाफामऊ लूट कांड के पांच अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, नकदी और असलहे बरामद
तीन अभियुक्तों को लगी गोली, फाफामऊ पुलिस और एसओजी गंगानगर की संयुक्त कार्यवाई
प्रयागराज। फाफामऊ थाना पुलिस और एसओजी गंगानगर की टीम ने गुरूवार देर रात बेला कछार के पास हुई मुठभेड़ में बुधवार को शांतिपुरम चौराहे के समीप हुई लूट दो पांच वांछित् अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूट का 4,84600 व तीन तमंचा दो कारतूस,तीन खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया गया है।
थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत शांतिपुरम चौराहे के पास स्थित यूनियन बैंक से बुधवार को छेदीलाल ने खाते से कुल करीब 19 लाख रुपये निकाले गये थे, जिसमें से 5 लाख रूपये 2 मोटरसाइकिल पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था ।
घटना के बाद थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत मालक हर हर चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 2 मोटरसाइकिल को चेकिंग हेतु रुकने का संकेत किया गया तो उक्त 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 5 अभियुक्तों भागे। जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपने आप को घिरता देख अभियुक्तों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी। पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान अल्तमस पुत्र मोहम्मद इब्राहिम , फैज पुत्र फैयाज व आलीशान पुत्र मोहम्मद सलीम पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा कांबिंग कर शेष अभियुक्त नबी अहमद उर्फ राजा पुत्र वसीम अहमद व नदीम पुत्र अहसास अहमद निवासीगण रुदापुर थाना फाफामऊ प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
0 Comments