Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सराफा कारोबारी की गला रेत कर हत्या, दो गिरफ्तार

 सराफा कारोबारी की गला रेत कर हत्या, दो गिरफ्तार


प्रयागराज। गंगानगर क्षेत्र में मऊआईमा थाना अंतर्गत कलुआपुर माज़रा हरखपुर गांव के समीप रविवार को रुपये के लेन देन में सराफा कारोबारी की टीन युवको ने गला रेत कर हत्या कर दी। शव को नहार में फेकते समय एक आरोपी की ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जबकी दूसरे आरोपी को पुलिस ने छापा मार कर पकड़ा। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का  जाम कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

















मऊआईमा के रमना मानी उमरपुर निवासी अजय सोनी के इकलौते बेटे  अमन सोनी 22  बराडीह में अभूषण की दुकान है। अमन की शादी नहीं हुई थी। उसकी एक बहन नेहा है।
उसके पड़ोस में प्रेम कुमार पटेल की बीज की दुकान है। पुलिस के मुताबिक अमन का प्रेम से रुपये के लेन देन का विवाद चल रहा था। प्रेम ने रविवार को अमन को फोन कर हरखपुर में नहर के समीप रुपये देने के लिए बुलाया। सुबह करीब ग्यारह बजे अमन वहां पहुचा। जहाँ पहले से मौजूद प्रेम पटेल,शुभम पटेल और देवेंद्र पटेल ने उस पर चाक़ू से हमला कर दिया। आरोप हैँ  कि प्रेम ने अमन कि गला रेल कर हत्या कर दी। ग्रामीणों के शोर करने शोर करने पर शव को नहर में फेक कर भागने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने शुभम को पकड़ लिया। जबकी प्रेम और देवेंद्र बाइक से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस  अधिकारियों समझकर जाम को खुलवाया। पुलिस ने देवेंद्र और शुभम की गिरफ्तार कर लिया है जबकी मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments