Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नौकरानी की मौत मामले में जेल से रिहा हुआ सपा विधायक

 नौकरानी की मौत मामले में जेल से रिहा हुआ सपा विधायक





नैनी। नाबालिग नौकरानी की मौत के मामले में जेल भेजे गए भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग शनिवार को जेल से रिहा हो गए। जिला जेल से बाहर निकलने पर उन्हें समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया। इसके बाद कई वाहनों के काफिले के साथ वह भदोही के लिए रवाना हो गए। सपा विधायक का स्वागत करने के लिए भदोही के साथ ही प्रयागराज के भी बड़ी संख्या में सपा के नेता जेल के बाहर पहुंचे थे। 23 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा विधायक को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। उनकी पत्नी और बेटे को पहले ही जमानत मिल चुकी है। भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 23 जुलाई को सुनवाई करते हुए जमानत मंजूर कर ली थी। कोर्ट का परवाना जेल में देर से पहुंचने के चलते उनको जेल से बाहर निकलने में 10 दिन से ज्यादा का समय लग गया। उनकी पत्नी सीमा बेग को भी कुछ दिन पहले कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है। नौकरानी की मौत के मामले में विधायक, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, बंधुआ मजदूरी कराने और मानव तस्करी समेत कई मामले दर्ज किए गए थे। 



Post a Comment

0 Comments