बंद कमरे में बिस्तर पर मृत पड़ा मिला युवक का शव
प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज बाजार स्थित भोले कालोनी में के बंद कमरे में गुरूवार को
बिस्तर पर युवक का शव पड़ा मिला तो लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ अंदर गई और जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेजा।
बारा खास निवासी लवकुश कुमार नाई (23) पुत्र हौसला प्रसाद बीते एक वर्ष से इरादतगंज बाजार स्थित भोले कालोनी में किराए का कमरा लेकर अपने पत्नी चांदनी के साथ रहता था। इन दिनों वह ई रिक्शा चलाकर जीवन यापन करता था। गुरुवार की सुबह उसके कमरे से दुर्गंध आने पर कालोनी के लोगों ने खिड़की से देखा तो युवक बिस्तर पर मृत पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस जांच पड़ताल की। मौके से फोरेंसिक टीम भी पहुंच जांच पड़ताल कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। मृतक युवक के पिता हौसला प्रसाद और माता ललिता ने बताया कि एक माह पूर्व बेटे की पत्नी चांदनी को बेटी पैदा हुई थी । बताया कि बहु अपने ससुरालीजनो के साथ रहना पसंद नहीं करती थी। इसी के चलते बेटा लवकुश इसके पहले अपनी पत्नी को सूरत में लेकर साथ कुछ माह रह रहा था। इसके बाद उक्त कालोनी में किराए के कमरा लेकर पत्नी के साथ रहने लगा था। माता ललिता ने बताया कि लवकुश ने तीन दिन पूर्व मंगलवार की रात फोन कर बात किया था और तबियत खराब होने की बात कह रोने लगा था। इसी फोन कट गया था। कालोनी के लोगों ने भी बताया कि तीन दिन से लवकुश नहीं दिखा। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। अन्य सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments