ट्रक ने कार में मारी टक्कर, महिला ने मचाया हंगामा
नैनी। अरैल मोड़ पर बुधवार की दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब एक ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दिया। जिससे कार का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान महिला में कार से बाहर निकल के हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। महिला के इस हंगामे एक काफी दर तक जाम की स्थिति बनी रही। ट्रक चालक ने थाने चलने की बात कही तो महिला शांत हुई। महिला के मुताबिक वह पुलिस विभाग में कार्यरत है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला कार से अरैल चौराहा पार कर रही थी। तभी उसकी कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला जिद पर अड़ी रही। बताया जाता है कि महिला ने चालक का कॉलर पकड़कर धक्का देते हुए कार में बैठाने की कोशिश की। नैनी के अरैल मोड़ पर अक्सर हादसा होता है। इस चौराहे पर चार रास्तों से निकलने वाले अक्सर जल्दबाजी में किसी न किसी गाड़ी को टक्कर मार देते है। जिसके बाद विवाद शुरू हो जाता है और नौबत मारपीट तक पहुंच जाती हैं।
0 Comments