Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवसाद में गई छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर

अवसाद में गई छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर



शिक्षक के डांटने से अस्पताल में भर्ती










नैनी। क्षेत्र के सरगम तिराहे के समीप एक स्कूल में पढ रही 12वी के छात्रा स्कूल के फिजिक्स के टीचर की डांट से इस कदर डर गई कि वह अवसाद में चली गई और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। सोमवार को छात्रा के पिता ने नैनी कोतवाली में टीचर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। 
औद्योगिक क्षेत्र थाना के सड़वा मोड़ के समीप शांतिपुरम कालोनी के रहने वाली छात्रा सरगम तिराहे के समीप एक स्कूल में 12वी की छात्रा है। परिजनों के अनुसार 20 अगस्त को स्कूल से लौटने के बाद उसकी तबियत अचानक खराब हो गई। डॉक्टर के यहाँ इलाज़ करा कर वापस आने ले बाद छात्रा अचानक बेहोश होने लगी तो परिजन घबरा गये। काफी पूछताछ करने पर छात्रा ने बताया कि फिजिक्स के टीचर उसे डांटते और मारते हैँ। बताया जाता है कि छात्रा का अभी डॉक्टर के यहाँ उपचार चल रहा है। इए बीच एक वायरल वीडियो में टीचर के द्वारा छात्रा पर कोचिंग के दबाव कि बात भी सामने आ रही है। परिजनों से तहरीर मलने पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और टीचर से पूछताछ की है।

Post a Comment

0 Comments